Volume 3
कभी उनकी याद आती है..कभी उनके ख्वाब आते है,Black Heart
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते है!!
खुद तलाशना क़ातिल अपना और फिर क़त्ल होना इसी फनकारी को बदकिस्मती से इश्क़ कहते है...!!
इधर उधर से न यूँ रोज़ तोड़िये हमको..अगर ख़राब बहुत हैं, तो छोड़िए हमको..!!
बहुत ही खूबसूरत है तेरे इंतजार का आलम.बेकरार सी आंखों में इश्क बेहिसाब लिए बैठे हैं..!!
न पाने की तमन्ना ना खोने का डर..तेरे इश्क ने कुछ छोड़ा ही नहीं मेरे पास अब.!!
तेरे मिलने की आस न होती; तो ज़िंदगी आज यूँ उदास न होती;
उस रोज़ जश्न का माहौल था दिल ने .जब उसको देखा था खुद को देखते हुये..!!
अगर तुम कहो तो हम दोनों एक ही किताब में रहेंगे तुम गुलाब के जैसे मै खुशबू की तरह..!!
सुना है बहुत बारिश है तुम्हारे शहर में,ज़्यादा भीगना मत,अगर धुल गयी सारी ग़लतफ़हमियाँ,तो बहुत याद आएँगे हम!
लम्हा दर लम्हा साथ उम्र बीत जाने तक..मोहब्बत वहीं हैं जो चले मौत आने तक..!
मैं कुछ उलझ सा गया हूँ तेरे इश्क़ में, तेरी बातो में, तेरे ख्यालों में, तेरे सपनों में,तेरी यादों में, तेरे किस्सों में, तेरे आने की उम्मीद में,इसलिए मेरी बाते भी कुछ उलझी-उलझी सी रहती है..!!
इश्क़माथे पर लकीर बना देगा परहेज करो साहब नहीं तो एक दिन ईश्क फकीर बना देगा..!!
इश्क़ बनकर सब के दिल में बस्ते हो, हाय रे सनम तुम कितने सस्ते हो
निकाल दिया उसने हमें अपनी ज़िन्दगी से भीगे कागज़ की तरह; ना लिखने के काबिल छोड़ा, ना जलने के!
अब तो लाज़िम है कि ये रस्म निभा ली जाए अलविदा बोले बिना तुझसे विदा ली जाए!!
मिल जाती कभी तस्वीर जो तेरी; तो हमको आज तेरी तलाश न होती। तय कर लेंगे आगे का सफर अकेले ही हम
अब अधूरे हम सफ़र की ज़रूरत नहीं हमेदिल लेकर क्या करोगी तुम, बताओ तो सही🤨
तुमसे जुल्फें तो अपनी संभाली नहीं जाती😝
मोहब्बत का परिंदा हूँ साहब किसी से बैर नहीं रखता,जब तक पड़ोसन नहींं आ जाती मैं छत पर पैर नहीं रखता.!!😍😝😂
Comments
Post a Comment