Black heart

Black Heart.                         Volume 2

💕💕

  • लो अपनी  चाहतें  नीलाम करते
  • हैं,मोहब्बत  का  सौदा आज सरे
  • आम  करते  है,तुम  अपना  साथ
  • हमारे  नाम  कर  दो,हम अपनी
  • ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं..!!  

  • कभी खामोश बैठोगे कभी कुछ गुनगुनाओगे 
  • मैं उतना याद आऊंगा मुझे जितना भुलाओगे
  • कोई जब पूछ बैठेगा खामोशी का सबब तुमसे
  • बहुत समझाना चाहोगे मगर समझा न पाओगे।
💞💞
  • कभी दुनिया मुक्कमल बन के आएगी निगाहों में
  • कभी मेरे कभी दुनिया की हर एक शह में पाओगे।

  • कहीं पर भी रहें हम तुम मोहब्बत फिर मोहब्बत है
  • तुम्हें हम याद आयेंगे हमें तुम याद आओगे।


  • इन्तजार है तेरा इन्तजार है बातें करनी हजार है 
  • होती शिकायते कई बार है फिर भी तुझसे ही प्यार है।।
  • आंख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा 
  • जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा
💕💕

  • किसी की दुवाओ का हम पर असर तो है
  • वो याद करते हैं हमें शहर में ऐसी ख़बर तो है

💕💕

  • तुम ये कैसे जुदा हो गये हर तरफ़ हर जगह हो गये
  • अपना चेहरा न बदला गया आईने से ख़फ़ा हो गये
  • जाने वाले गये भी कहाँ चाँद सूरज घटा हो गये
  • बेवफ़ा तो न वो थे न हम  यूँ हुआ बस जुदा हो गये.!!

💞💞
  • ये सोचना गलत है कि तुम पर नज़र नही
  • मशरूफ हम बहुत हैं मगर तुमसे बे-ख़बर नहीं

💞💞

  • अब तो खुद ही खुद से ये सवाल पुछते हैं
  •  हम इन उडते परिंदों से तेरा हाल पूछतें हैं .....

💔💔
  • वो बहुत अच्छा लिखता है, 
  • हर बार एक नयी कहानी लिखता है 

  •  लेकिन उसकी कहानी में ,
  •  बस मेरा किरदार ही मरता है...end

💓💔

  • हर सफर की मंजिल हो ये जरूरी तो नहीं
  • कुछ रास्ते एक मोड़ पर खत्म होते देखे है मैनें...

💞💞
  • ये खामोश सी जिंदगी अंदर तूफान लिए बैठी है 
  • पाना क्या है जाना कहाँ है ये सवाल लिए बैठी है..
💏💑
  • तुझे भूलने का फ़क़त दिखावा करते रहें हैं हम
  • ना दिल चाहता है भूलना और ना चाहते हैं हम...
💕💞
  • सुकून कुछ तो मिला दिल का माजरा लिखकर,
  • लिफाफा फाड़ दिया फिर से  तेरा पता लिखकर..
💞💞
  • मैंने तुम्हारें क़दम गिने थे तुम्हारें क़दमों की आहट सुनी
  • थी तुमनें आना छोड़ दिया लेक़िन मैंने इन्तज़ार करना
  • नहीं छोड़ा

💞💞

  • हर सफर की मंजिल हो ये जरूरी तो नहीं
  • कुछ रास्ते एक मोड़ पर खत्म होते देखे है मैनें..
  • किसी को चाहते रहना तो दिल का शौक़ है 
  • किसी की चाहत बनना, मुक़द्दर की बात है।।.

💞💞
  • दिल से ज्यादा महफूज कोई जगह नहीं दुनिया
  • में मगर सबसे ज्यादा लोग लापता यहीं से होते हैं।।
  • वक़्त का सितम तो देखिए,खुद गुज़र गया हमे वही
  • छोड़ कर।।
  • हकिकत" से बहुत दूर है ख्वाहिश मेरी फिर भी,
  • एक ख्वाहिश है कि एक ख्वाब "हकिकत" हो मेरे

💞💞
💕💕
  • मैं विरह वेदना लिखूँ या मिलन की झंकार 
  • तू ही बता कैसे लिखूँ थोड़े शब्दो में  बहुत 
  • सारा प्यार।।..
💕💕
  • बेहद लाचारी का आलम था उस वक्त यारों💔
  • जब मालूम था की ये मुलाकात आखिरी है !!

  • कई अजनबी तेरी राह के मेरे पास से यूँ गुज़र गये
  • जिन्हें देख कर ये तड़प हुई तेरा नाम लेके पुकार लूँ।।

💞💞

Comments