Posts

Volume 3

Image
Black Heart   कभी उनकी याद आती है..कभी उनके ख्वाब आते है, मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते है!!

Black heart

Image
Black Heart.                         Volume 2 💕💕 च लो अपनी  चाहतें  नीलाम करते हैं,मोहब्बत  का  सौदा आज सरे आम  करते  है,तुम  अपना  साथ हमारे  नाम  कर  दो,हम अपनी ज़िन्दगी तुम्हारे नाम करते हैं..!!   https://current0affair.blogspot.com/2020/07/general-knowledge-point.html कभी खामोश बैठोगे कभी कुछ गुनगुनाओगे  मैं उतना याद आऊंगा मुझे जितना भुलाओगे कोई जब पूछ बैठेगा खामोशी का सबब तुमसे बहुत समझाना चाहोगे मगर समझा न पाओगे। 💞💞 कभी दुनिया मुक्कमल बन के आएगी निगाहों में कभी मेरे कभी दुनिया की हर एक शह में पाओगे। कहीं पर भी रहें हम तुम मोहब्बत फिर मोहब्बत है तुम्हें हम याद आयेंगे हमें तुम याद आओगे। इन्तजार है तेरा इन्तजार है बातें करनी हजार है  होती शिकायते कई बार है फिर भी तुझसे ही प्यार है।। आंख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा  जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा 💕💕 किसी की दुवाओ का हम पर असर तो है वो याद करते हैं हमें शहर में ऐसी ख़बर त...

🌿🌿Black heart 💔💓

Image
ऐब भी बहुत हैं मुझमे और खूबियां भी  ढूँढने वाले तू सोच तुझे चाहिए क्या मुझमे.. खता उनकी भी नहीं यारो वो भी क्या करते, बहुत चाहने वाले थे किस किस से वफ़ा करते.. फिर आज आँसुओं में नहाई हुई है रात, शायद हमारी तरह ही सताई हुई है रात। सच तो ये है कि हम बस तेरे हुए                                        और तुम मुझे छोड़ सबके अजीब सी फितरत है हम इंसानों  की निशानियां                 महफूज रखते हैं और लोगों को खो देते हैं✍️ ना चाहते हुए भी छोड़ना पड़ता हैं किसी को,  कुछ मजबूरियाँ मोहब्बत से भी ज्यादा गहरी होती हैं.! "ऐ इश्क़ जन्नत नसीब न होगी तुझे, बड़े मासूम लोगों को तूने बरबाद किया है !!" किसे मालूम था इश्क़ इस कदर लाचार करता है दिल जानता है कि वो दुर है, फिर भी प्यार करता है चालाकियां नहीं आतीं मुझे, तुझे रिझाने की... मेरी सादगी पसंद आये तो बात आगे बढ़ाना.. . हद से गुजर गए हम आपको चाहने में, आप ही उलझे रहे हमको आजमाने मे इंतज़ार करने की...